एक अच्छी आदत- सोचो फिर बोलो (Think before you Speak-A good habit)

Think before you speak is the best habit. सोचकर बोलने वाले लोग अपने सामने आने वाली 90% परेशानियों को पहले ही दूर कर देते हैं। जो लोग बिना सोचे बोलते हैं वे कई बार अनजाने में सामने वाले का दिल दुखा देते हैं, भले ही उनका उद्देश्य गलत ना हो, लेकिन बिना सोचे कही गई बात की वजह से उस स्थिति में उस बात का ग़लत मतलब निकलता है, जिससे सामने वाले के मन में भी आपके प्रति ग़लतफ़हमी पैदा हो जाती है।
    जैसे हर क्रिया की एक प्रतिक्रिया होती है, वैसे ही बिना सोचे कही गई बात की वजह से शायद सामने वाला भी आपको कुछ गलत बोले या आप दोनों के बिच मतभेद पैदा हो जाए।
      इसलिए किसी भी बात को बोलने से पहले अपनी भावनाओं पर काबू रखें । बात को बोलने से पहले 2-3 बार सोच लें की आपकी बात बोलने से फायदे की जगह नुकसान ना हो जाए। हो सकता है की वो बात आपके नज़रिये से सही हो पर सुनने वाले के नज़रिये से गलत हो, इसलिए पहले सोचो और फिर बोलो को एक आदत बना लीजिये, यकीन मानिये आपकी जिंदगी बदल जाएगी और पहले की तुलना में लोगों से आपके मतभेद होना भी खत्म हो जाएंगे।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी, कृपया निचे कमेंट बॉक्स में लिखें, साथ ही अपने सुझाव भी दें।
   इस पोस्ट को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें जिससे उनका भी फ़ायदा हो सके।
Thanks a lot.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Top 5 free blog sites

Google Adsense Terms- CPC, CTR, CPM, RPM, Page views, Impression