नींबू की चाय कैसे बनाएं?(How to make Lemon tea)

Indian Lemon tea मतलब भारतीय निम्बू की चाय बनाना बहुत ही आसान है। आइये पहले सामग्री देखते हैं।

Ingredients (सामग्री) :
2 लोगों के हिसाब से

एक चाय बनाने का बर्तन
2 कप पानी
1 नींबू
1 चम्मच चाय पत्ती
शक्कर स्वाद अनुसार
अतिरिक्त स्वाद के लिए अदरक और काला नमक ले सकते हैं।

विधि:
सबसे पहले चाय के बर्तन को गैस पर रखकर उसमे 2 कप पानी डालें। गैस on कर दें, अब उसमे चाय पत्ती डालें। ज्यादा देर ना उबालें नही तो चाय कड़वी लगेगी, सिर्फ कलर आने तक उबालें। अब उसमे शक्कर डाल दें।
  अब गैस बन्द कर दें, और उसमे नींबू निचोड़ लें।
और लीजिये आपकी Lemon tea तैयार हो गई।

अगर आप वज़न कम करने के लिए lemon tea पीना चाहते हैं तो शक्कर की जगह शहद का इस्तेमाल कीजिये। सबसे आख़िरी में जब नींबू निचोड़ते हैं तब साथ में 1 चम्मच शहद डालिये।

स्वास्थ्य के हिसाब से लेमन टी बहुत ही अच्छी होती है।
हम आगे पोस्ट में लेमन टी के फायदे जानेंगे।

यह पोस्ट आपको कैसी लगी, कृपया निचे कमेंट बॉक्स में लिखें और साथ ही इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के साथ भी शेयर कीजिये ताकि उनका भी फ़ायदा हो।
Thanks a lot.

Comments

Popular posts from this blog

Top 5 free blog sites

Google Adsense Terms- CPC, CTR, CPM, RPM, Page views, Impression