नींबू की चाय के आश्चर्यजनक फ़ायदे (Benefits of Lemon tea)

Lemon tea यानी निम्बू की चाय एक तरह से अमृत के समान है। निम्बू की चाय गुणों व फायदों से भरपूर है। आइये देखते हैं इसके फ़ायदे :

* निम्बू की चाय पिने से आपको मोटापे से मुक्ति मिल सकती है।
* सर्दी जुखाम में भी निम्बू की चाय पिने की सलाह दी जाती है, ऐसे में आप निम्बू चाय में अदरक व तुलसी भी मिला कर पी सकते हैं।
* निम्बू की चाय हमारे digestion system को तन्दरूस्त रखती है।
* उल्टी, दस्त, हैजा, एवम् त्वचा सम्बन्धी रोगों में भी निम्बू की चाय फायदेमंद है।
* लेमन टी शरीर से विषैले तत्वों को बाहर करती है, यह एक प्राकृतिक detox element है।
* लेमन टी पिने से त्वचा पर चमक आती है, और यह फोड़े व् फुंसी को हटाता है।
* लेमन टी से मुख से आने वाली दुर्गन्ध भी कुछ ही दिनों में दूर हो जाती है।

      अगर आप लेमन टी में शक्कर की जगह शहद का उपयोग करते हैं तो लेमन टी के फ़ायदे डबल हो जाते हैं।

यह post आपको कैसी लगी इसके बारे में निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें, और साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें जिससे उनका भी फ़ायदा हो सके।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Top 5 free blog sites

Google Adsense Terms- CPC, CTR, CPM, RPM, Page views, Impression