Incredible facts about English(अंग्रेजी से जुड़े मज़ेदार तथ्य)

Hello friends, इस पोस्ट में हम अँग्रेजी से जुड़े कुछ Incredible facts आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
1. छोटी " i " के ऊपर जो बिंदी लगती है, उसे "Tittle"
कहते हैं।
2. "Rhythm" शब्द vowel के प्रयोग बिना सबसे बड़ा शब्द है।
3. कई बार कुछ words ऐसे होते हैं जिनका कोई meaning ही नही होता, ऐसे words को "Ghost words" कहते हैं।
Example : Dord (बीसवीं शताब्दी में यह word डिक्शनरी में लगभग 8 वर्षों तक रहा, जिसका कोई मतलब नही है।)
4. "Girl" शब्द का मतलब शुरुआत में लड़की नही, बल्कि बच्चे या टीनएजर्स के लिए करते थे।
5. "Butterfly" का original शब्द "Flutterby" था, जो बाद में गलत होते होते Butterfly हो गया।
6. "Queue" इंग्लिश का एक ऐसा word है, जिसके लास्ट के 4 words हटा देंगे तो भी उसका उच्चारण वैसा का वैसा रहेगा। (क्यु)
7. "Pronunciation" इंग्लिश का एक ऐसा word है जिसके उच्चारण में सबसे ज्यादा गलती होती है।
8. ऐसा sentence जिसमे इंग्लिश के सभी 26 letters आते हैं उसे "Pangram" कहते हैं।
9. "Emoticon" जिसका उपयोग हम messages और Chats में करते हैं, वो 2 शब्दों का कॉम्बिनेशन है जो की Emotion + icon = Emoticon है।
10. English का सबसे छोटा कम्पलीट सेंटेंस है "I am."
    आने वाले पोस्ट में हम और भी अच्छी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे। आप भी इन पोस्ट को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें। निचे कमेंट भी करें।
Thanks a lot.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

How to get plugins on WordPress? (Wordpress blog page plugins)

Top 5 free blog sites